हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में चंबा-साहो मार्ग पर बालू के पास पहाड़ी दरकने की वजह से मार्ग अवरुद्ध हो गया है और इस कारण यातायात बाधित हो गया है . जिस समय पहाड़ी दरकी उस दौरान मार्ग  पर वाहनों की आवाजाही नहीं थी नहीं तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था .

यह भी पढ़ें :हिमाचल के सीएम सुक्खू ने पेश किया मानवीय संवेदना का अद्भुत उदाहरण 

सूचना मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग की विभागीय टीम मौके पहुंची लेकिन पहाड़ी से हो रहे भूस्खलन के चलते विभागीय टीम मार्ग बहाली का काम अभी शुरू नहीं कर पाई है। विभाग के सहायक अभियंता दीपक ने बताया कि बालू के पास पहाड़ी दरकने से मार्ग पर गिरे मलबे को हटाकर जल्द से जल्द यातायात भाल करने का प्रयास किया जाएगा . 

error: Content is protected !!