राजीव ख़ामोश , कुठाड़ : जिला सोलन के कुनिहार में स्थित शिव तांडव गुफा में आयोजित हो रही महा शिव पुराण कथा के नवें दिन की कथा का रसास्वादन कराते हुए कथा प्रवक्ता आचार्य हेमंत भारती ने उपस्थित भक्तजनों को बताया कि मानव को महेश्वर का श्रवण, कीर्तन और मनन सदैव करते रहना चाहिए इससे शिव पद की प्राप्ति होती है l

उन्होंने अपने कथा प्रसंग में बताया कि शिवलिंग शिव के निराकार स्वरूप का प्रतीक है इसी तरह शिव के शक्ल या साकार होने के कारण उनकी पूजा का आधारभूत विग्रह साकार प्राप्त होता है l इस संसार में सिर्फ आदिदेव महादेवशिव को मूर्ति एवं लिंग दोनों के ही रूप में पूजा उनके भक्तों द्वारा की जाती है l

इस कथा के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए शिव तांडव गुफा विकास समिति के प्रधान राम रतन तंवर ने बताया कि इस कथा को गुरुवार 7 मार्च को यज्ञ में पूर्ण आहुति के साथ विराम दिया जाएगा और 8 मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व बहुत ही हर्षोल्लास और उमंग के साथ शिव तांडव गुफा प्रांगण में मनाया जाएगा तथा 9 मार्च शनिवार को सभी भक्तजनों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा l

इस अवसर पर शंभू परिवार के सदस्यों के के साथ साथ अमरीश ठाकुर, मन्नू भारद्वाज, गुमान सिंह कँवर,हरि सिंह पाल, लायक राम शर्मा ,कुनिहार एवं उसके आसपास की सैकड़ो भक्तजन प्रतिदिन इस कथा में सम्मिलित होकर के इस कथा का श्रवण एवं रसास्वादन कर रहे हैं l

error: Content is protected !!