
कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर पंजाब सीमा निकट देहणी नामक स्थान पर मंगलवार को सुंदरनगर से पंजाब की ओर जा रही टमाटर से लदी एक पिकअप जीप अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में लुढ़क गई। इस हादसे का कारण पिकअप जीप का तेज रफ्तार में होना बताया जा रहा है। यह पिकअप जीप उतराई में इतनी तेज गति में थी कि क्रैश बैरियर के साथ टकराने से भी नहीं रुकी और रेलिंग को तोड़ती हुई खाई में जा गिरी।
हादसे के दौरान क्षतिग्रस्त हुई पिकअप जीप में दोनों चालक-परिचालक बुरी तरह फंस गए, जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा बड़ी मुश्किल से कटर की सहायता से बाहर निकाला गया। इस दुर्घटना में चालक-परिचालक दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए साथ लगते पंजाब के आनंदपुर साहिब ले जाया गया है।