‘AAP’ ने शुरू किया ‘एक मौका केजरीवाल को’ अभियान
उत्तर प्रदेश और पंजाब सहित देश के पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एक बड़े डिजिटल कैंपेन की शुरुआत की.
यह भी पढ़ें : Dhauladhar में ट्रैकिंग पर गए दो युवकों की ठंड से मौत
केजरीवाल ने कहा आज से हम ‘एक मौका केजरीवाल को’ अभियान शुरू कर रहे हैं. इसमें दिल्ली के लोग दूसरे राज्यों के लोगों को वीडियो बनाकर बता सकते हैं कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद दिल्ली में क्या-क्या अच्छे काम हुए हैं.
यह भी पढ़ें : नेपाली ने डंडे से पीटकर कर डाली पत्नी-बेटे की हत्या
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में बड़ा बदलाव आया क्योंकि दिल्ली वालों ने हमें “एक मौका” दिया, अब ये बदलाव पूरे देश में आना चाहिए”एक मौका केजरीवाल को” के तहत दिल्ली के लोग दूसरे राज्यों के लोगों को ‘आप’ की सरकार द्वारा किए गए अच्छे कार्यों के बारे में बताते हुए वीडियो बना सकते हैं और चुनाव से पहले केजरीवाल/आप को मौका देने की अपील कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : Capt. अमरिंदर सिंह ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
उन्होंने दिल्लीवासियों से दिल्ली सरकार द्वारा स्कूल, अस्पताल, जीरो बिजली बिल आदि क्षेत्र में किए गए अच्छे कार्यों का वीडियो बनाने और सोशल मीडिया पर इन्हें ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन शेयर करने का आग्रह किया है.
यह भी पढ़ें : हिमाचल में 31 जनवरी तक बढीं बंदिशें
"Ek Mauka Kejriwal Ko"- We are starting this campaign from today...Delhi people can make videos telling people of other states about work done by AAP and appeal to them to give Kejriwal/AAP a chance, ahead of polls. Upload these videos on social media: Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/3UC9mc1eZO
— ANI (@ANI) January 24, 2022