पश्चिम बंगाल में कोलकाता हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस के पद से इस्तीफा देकर BJP में आए अभिजीत गंगोपाध्याय विवादों में आ गए हैं . एक बंगाली टीवी चैनल के कार्यक्रम में इंटरव्यू के दौरान उनसे रैपिड फायर राउंड में कई सवाल पूछे गए जिसमें गंगोपाध्याय से गांधी और गोडसे के किसी एक को चुनने के लिए कहा गया तो उन्होंने गहरी सांस ली और कहा मैं अभी इसका उत्तर नहीं दूंगा, मुझे इस पर विचार करने की जरूरत है .पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय का यह वीडियो अब ख़ूब वायरल हो रहा रहा है .
यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव : TMC ने जारी की 42 उमीदवारों की लिस्ट
गांधी और गाेडसे में से एक को चुनने का फैसला न कर पाने पर टीएमसी सांसद साकेत गोखले ने कहा कि एक आदमी जो चार दिन पहले तक हाई कोर्ट का जज था वह गांधी और गोडसे के बीच फैसला नहीं कर सकता. कल्पना कीजिए कि इस आदमी ने अदालत में कैसे फैसले सुनाए होंगे और उसकी मानसिकता क्या रही होगी.
यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव : कांग्रेस ने पहली लिस्ट में 39 उम्मीदवारों की सूची की जारी
Former HC judge Abhijit Gangopadhyay resigned on Monday to join BJP.
— Saket Gokhale (@SaketGokhale) March 8, 2024
He himself said “BJP approached him” while he was a sitting judge.
On a TV show, this man was asked a “rapid fire”.
When asked - Gandhi or Godse - he says “I’ll have to think about it”.
A man who was a… pic.twitter.com/ZF9wCV6GIa