अगर आपके Whatsapp पर भी इंटरनेशनल नंबर से कॉल आ रही है, तो तुरंत सावधान हो जाएं नहीं तो आप साइबर फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं. हाल के महीनों में Whatsapp पर लोगों के साथ ऑनलाइन फ्रॉड के मामले सामने आए हैं. जहां पर ऑनलाइन ठग लोगों को इंटरनेशनल नंबर से कॉल करके एक्स्ट्रा कमाई करने के लिए पार्ट टाइम वर्क का ऑफर दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें : iQOO Z9s और Z9s Pro 5G फोन इस दिन होंगे इंडिया में लॉन्च
इन कोड्स से रहें सतर्क :

Whatsapp पर +212 और +27 कोड से कॉल आएंगी, जिससे यूजर्स को लगेगा की ये कॉल मोरक्को या फिर साउथ अफ्रीका से आ रही हैं. लेकिन ऐसा नहीं है. भारत में ही कहीं पर बैठकर साइबर ठग आपको कॉल कर रहे होते हैं. जानकारी के मुताबिक, इथियोपिया (+251), मलेशिया (+60), इंडोनेशिया (+62), केन्या (+254), वियतनाम (+84) से भी लोगों को इंटरनेशनल कॉल्स आ रही हैं.

यह भी पढ़ें : दुनिया का सबसे पतला Military Grade फोन हो रहा है इंडिया में लॉन्च
फ्रॉड कॉल्स को ऐसे पहचानें :

साइबर ठग दिन में दो या तीन बार कॉल करते हैं. कभी-कभी दो दिन में एक बार कॉल आती है. कॉल उठाने के बाद साइबर ठग खुद को HR बताएगा और आपको पार्ट टाइम जॉब ऑफर करेगा.ठग रिव्यू लिखने या फिर Youtube वीडियो लाइक करने के कहेंगे. लोगों का विश्वास जीतने के लिए कभी-कभी ठग उनके अकाउंट में छोटी सी रकम भी भेजते हैं.  विश्वास जीतने के बाद आपसे ऐप को डाउनलोड करने के लिए कहा जाएगा. फिर आपसे पैसे निवेश करने के लिए बोला जाएगा.

निवेश करने के बाद यूजर अपने पैसे वापस नहीं निकाल सकता है. ऐसा होने पर समझ जाएं कि आप साइबर फ्रॉड का शिकार हो गए हैं. ऐसे फ्रॉड्स से बचने के लिए अगर आपके पास बार-बार इंटरनेशनल नंबर से कॉल आ रही है. तो उस नंबर को तुरंत ब्लॉक कर दें. ऐसी किसी भी कॉल पर विश्वास न करें.

error: Content is protected !!