लाखों एंड्रॉइड यूजर्स पर खतरा मंडरा रहा है। जिसे लेकर IT मंत्रालय के तहत इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT) ने Android ऑपरेटिंग सिस्टम यूजर्स के लिए एक नई चेतावनी जारी की है.ये चेतावनी खासतौर से Android 10, Android 11, Android 12 और Android 12L यूजर्स के लिए है .
यह भी पढ़ें : इन 50 Passwords को न करें प्रयोग नहीं तो हेकर्स के होंगे शिकार
एडवाइजरी के अनुसार, ऑपरेटिंग सिस्टम में कई कमजोरियों की सूचना दी गई है, जिनका फायदा उठाकर कोई व्यक्ति आपके डिवाइस को पूरी तरह से हैक कर सकता है और कई संवेदनशील जानकारियों का खुलासा कर सकता है.एडवाइजरी में आगे बताया गया है, “एंड्रॉइड ओएस में फ्रेमवर्क कंपोनेंट, मीडिया फ्रेमवर्क कंपोनेंट्स, सिस्टम कंपोनेंट्स, कर्नेल एलटीएस, मीडियाटेक कंपोनेंट्स, क्वालकॉम कंपोनेंट्स और क्वालकॉम क्लोज्ड सोर्स कंपोनेंट्स में खामियों के कारण ये कमजोरियां मौजूद हैं।”
सुरक्षित रहने के लिए, CERT-in आपको अपने स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध एंड्रॉइड ओएस का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल करने की सलाह देता है। आप सेटिंग ऐप में जाकर अपने स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध लेटेस्ट वर्जन चेक कर सकते हैं।