शहनाज़ भाटिया : अर्की उपमंडल के बातल स्तिथ राजकीय महाविद्यालय अर्की में हिमाचल प्रदेश राजकीय महाविद्यालय प्राध्यापक संघ (HGCTA) के बैनर तले राजकीय महाविद्यालय अर्की के समस्त प्राध्यापक वर्ग अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर ने आज 4 जून से लेकर 9 जून तक भूख हड़ताल पर बैठ गए है। 

यह भी पढ़ें : उपायुक्त ने किया ‘दोस्ती का शतक’ पुस्तक का विमोचन

सातवाँ यूजीसी वेतनमान लागू किया जाए, नियुक्ति की तिथि से वरिष्ठता का लाभ दिया जाए, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों में रिक्त पड़े प्रिंसिपल के पद को भरने के लिए तुरंत प्रभाव से डीपीसी की जाए, एमफिल तथा पीएचडी की इंक्रीमेंट बहाल की जाए, महाविद्यालय में प्रोफेसर की पोस्ट सृजित की जाए।
 
प्राध्यापकों ने रोष प्रकट किया कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने सभी कर्मचारियों अधिकारियों के लिए सातवें वेतनमान लागू कर दिए हैं। केवल मात्र हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकों के लिए वेतनमान लागू नहीं हुए हैं। हिमाचल प्रदेश ही एक ऐसा राज्य है जिसने महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों के लिए वेतनमान लागू नहीं किए जा रहा हैं जबकि अन्य 27 राज्यों में वेतनमान लागू कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : चंडी में 11 और 12 जून को होगी खेल प्रतियोगिता आयोजित

प्राध्यापक संघ अर्की इकाई के अध्यक्ष अध्यक्ष अनुज शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने सभी विभागों के कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए सातवें वेतनमान लागू कर दिए हैं। लेकिन केवल मात्र  हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकों के लिए यह सातवां वेतनमान लागू नहीं किया हैं। उन्होंने कहा कि 4 जून से लेकर 9 जून तक यह भूख हड़ताल चलेगी। 
error: Content is protected !!