शहनाज़ भाटिया : अर्की उपमण्डल में निजी भवनों में चल रहे आंगनवाड़ी केंद्रों को प्रदेश सरकार द्वारा स्वयं का भवन निर्माण के लिए चलाई गई मुहिम के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों को सरकारी भूमि उपलब्ध करवाने की राजस्व विभाग ने कार्रवाही शुरू कर दी है। जिसमें राजस्व विभाग ने करीब 12 स्थानों पर भूमि का चयन किया गया। इसमें जलशक्ति विभाग, लोकनिर्माण विभाग, विद्युत विभाग व वन विभाग की एक संयुक्त टीम का राजस्व विभाग निरक्षण करवाया गया। जिसमे 5 स्थानों की भूमि की स्वीकृति मिल गई है और 7 स्थानों पर वन विभाग द्वारा आपत्ति जताई गई है। राजस्व विभाग अब अन्य भूमि का चयन कार्य प्रगति पर है। अब इस सभी आंगनवाड़ी केंद्रों को भी स्वयं का भवन जल्द ही मिल जाएगा।  

यह भी पढ़ें : रविंद्र नाथ टैगोर की जयंती के अवसर पर कविता प्रतियोगिता आयोजित

इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए अर्की के कार्यकारी एसडीएम व तहसीलदार रमन ठाकुर ने बताया कि सरकार द्वारा निजी भवनों में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों को स्वयं के भवन निर्माण हेतू सरकारी भूमि उपलब्ध करवाने के लिये सभी विभागों की संयुक्त टीम गठित की गई है। जिन्होंने अर्की उपमण्डल में 12 स्थानों का अवलोकन किया है। जिसमें से 5 स्थानों को स्वीकृत किया गया है। बाकी 7 स्थानों पर वन विभाग द्वारा आपत्ति दर्ज करवाई गई है। लेकिन इन 7 आँगनबाड़ी केंद्रों को भी शीघ्र अन्य स्थान जहां वन विभाग की आपत्ति ना हो ऐसी भूमि चयनित कर सरकार को रिपोर्ट सौंप दी जाएगी।
error: Content is protected !!