शनिवार को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने कैप्टन विजयंत थापर पार्क अर्की में अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। आंगनबाड़ी कर्मचारियों का कहना था कि आने वाले में बजट से उन्हें उम्मीद है कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानजनक राशि मिले तथा प्रदेश सरकार उनके लिए कोई पॉलिसी बनाएं।
कार्यकर्ताओं का कहना था कि आंगनवाड़ी विभाग में ऐसी भी कार्यकर्ता हैं जो पिछले करीब 30 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रही हैं और कोई ठोस निति के चलते उन्हें अपने भविष्य की चिंता सता रही है । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार एनटीटी की भर्ती के लिए कई बार घोषणा कर चुकी है इनका कहना है कि 50% कोटा आंगनवड़ी कार्यकर्ताओं को मिले क्योंकि वह कई वर्षों से बच्चों के साथ रहकर उन्हें पढ़ाई करवा रही है साथी बच्चों से संबंधित अन्य गतिविधियों में भी वह परिपूर्ण हैं।
उन्होंने कहा कि चार मार्च को हिमाचल प्रदेश का बजट सत्र होगा तथा उन्हें उम्मीद है कि प्रदेश की जयराम सरकार आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करेगी
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनके बारे में प्रदेश सरकार कोई ठोस निर्णय नहीं लेती तो वह आंदोलन भी कर सकती हैं।