राजीव ख़ामोश , कुठाड़ : ज़िला सोलन की ग्राम पंचायत चंडी में VSLM संस्कार भारती पब्लिक स्कूल के सभागार में विद्यालय का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें पढ़ाई और खेलकूद में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया l

इस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम मे बतौर मुख्यातिथि जिला परिषद सोलन के अध्यक्ष रमेश ठाकुर और विशिष्ट अतिथि के रूप में कॉलेज के संस्थापक अध्यक्ष सुरेश चंद शर्मा एवं बलवंत ठाकुर प्रधान ग्राम पंचायत चंडी इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे l इस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन के उपरांत बच्चों द्वारा माँ सरस्वती की वंदना से हुआ l

स्कूल के प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह कौशल ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी lजिसमें उन्होंने स्कूल की विगत विभिन्न शैक्षिक और गैर शैक्षिक उपलब्धियों पर प्रकाश डाला एवं स्कूल की भावी शैक्षिक गतिविधियों को रेखांकित किया l इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत हिमाचल नाटी, हरियाणवी नृत्य, पंजाबी गिद्दा, भांगड़ा एवं गरबा नृत्य आदि प्रमुख रहे l योग एवं शैक्षिक एवं हास्यप्रद लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गई जिसके द्वारा समाज की कुरीतियों को रेखांकित किया गया l

ज़िला परिषद अध्यक्ष रमेश ठाकुर  ने स्कूल शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया l इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में बच्चों से समाज में फैल रही बुराइयों से दूर रहने का विशेष आह्वान किया और समाज और देश में अपनी रचनात्मक सहभागिता सुनिश्चित करने सदैव तत्पर रहने के लिए विशेष आग्रह किया l उन्होंने सभी को नववर्ष की भी शुभकामनाएं दी और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की 

VSLM कॉलेज संस्थापक अध्यक्ष सुरेश चंद शर्मा ने भी अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों को सदैव समाज और देश की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए साथ ही उन्होंने बच्चों में मानवीय मूल्य की शिक्षा पर विशेष शिक्षण एवं अधिगम की आवश्यकता पर प्रकाश डाला जिससे समाज और देश उन्नत एवं विकसित बन सकता हैl

इस अवसर पर कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव चंद्र मोहन शर्मा, कॉलेज उप प्रधानाचार्य राज मनी शर्मा, जेबीटी के विभागाध्यक्ष हीरा दत्त शर्मा , ग्राम पंचायत चंडी के प्रधान बलवंत ठाकुर, अमर सिंह, हेतराम राम, रतन ठाकुर, कमलेश शर्मा अलावा इस अवसर पर VSLM संस्कार भारती पब्लिक स्कूल के सभी स्टाफ के सदस्यों के साथ विद्यार्थियों के सभी अभिभावक साथ कॉलेज की स्टाफ के सदस्य भी उपस्थित रहे l

error: Content is protected !!