राजीव ख़ामोश , कुठाड़ : जिला सोलन के कंडाघाट उपमंडल के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डुमेहर (क) में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें सेवानिवृत देवेन्द्र वर्मा बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए . स्कूल परिसर में पहुँचाने पर स्कूल के प्रधानाचार्य संजीव कुमार ठाकुर ने पुष्प गुच्छ और फूल मला पहनाकर उनका स्वागत किया .

स्कूल के प्रधानाचार्य ने मुख्यातिथि व अन्य विशिष्ट अतिथियों को शाल , टोपी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया . मुख्यातिथि द्वारा माँ सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वल्लित करने के बाद समारोह का आरम्भ हुआ जिसमें बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने दर्शक दीर्घा में बैठे अभिभावकों और अतिथियों को मन्त्र मुग्ध कर दिया .

मुख्यातिथि ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि यदि बच्चे इस तरह की गतिविधियों में हिस्सा लेते हैं तो उनमें आत्मविश्वास बढ़ता है और यही गतिविधियाँ बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होती हैं . उन्होंने अभिभावकों से आग्रह करते हुए कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद और संiस्कृतिक गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए रोके नहीं अपितु प्रेरित करें .

कार्यक्रम के अंत में उन्होंने सत्र २०२२ – २३ के लिए बच्चों की उपलब्धियों पर उन्हें ट्राफी , मैडल देकर सम्मानित किया इसके अतिरिक्त भगत सिंह सदन को वार्षिक गतिविधियों में ओवर ऑल विजेता ट्राफी प्रदान की गयी. इस दौरान भारती फाउंडेशन से मंदीप सिंह सहित स्कूल प्रबन्धन समिति अध्यक्ष , स्कूल के अध्यापक व् अभिभावक और बच्चे मौजूद रहे .

error: Content is protected !!