राजीव ख़ामोश , कुठाड़ : जिला सोलन के कसौली उपमंडल के अंतर्गत बुघार पंचायत में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दुर्गापुर धारडी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया जिसमें ग्राम पंचायत प्रधान हेमा कुमारी भारद्वाज मुख्यातिथी के रूप में मौजूद रहीं.
स्कूल परिसर में पहुँचने पर मुख्यातिथि का स्कूल प्रबन्धन समिति अध्यक्ष , स्कूल के प्रधानाचार्य , स्टाफ और बच्चों द्वारा ज़ोरदार स्वागत किया गया . मुख्यातिथि ने सबसे पहले शहीद धर्मेन्द्र की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की उसके पश्चात माँ सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वल्लित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया .
कार्यक्रम के मध्य में स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक कुमार अवस्थी ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करके स्कूल में इस वर्ष हुई शैक्षणिक व् अन्य गतिविधियों की जानकारी दी . इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जो बहुत ही सराहनीय रहा कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि ने बच्चों कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और बच्चों को मेहनत करके सफलता हासिल करने की बात कही साथ ही विद्यालय के विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहने की बात की.
इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य खेम चंद राघव, प्रवक्ता चंद्र कुमार, मनदीप, कमलेश कुमार, प्रमोद कुमार, चम्पा देवी, मदन लाल, लता देवी, धर्मेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार शास्त्री, उप प्रधान हर्ष सिंह, पूर्व प्रधान हेम चंद, वरिष्ठ नागरिक नरपत राम सहित बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे.