शहनाज़ भाटिया, अर्की : राजकीय माध्यमिक विद्यालय पंजपिपलू में वार्षिक पारितोषिक वितरण एवं 21वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। जिसमें राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान प्राप्त भारत सरकार वर्तमान प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी (अर्की) भूपेंद्र गुप्ता बतौर ने मुख्यातिथि शिरकत की। व विशेष अतिथि के रूप में हेमराज गौड़ उपस्थित हुए। पाठशाला पहुँचने पर पाठशाला की मुख्याध्यापिका व पाठशाला परिवार ने फूलमालाओं व पुष्प गुच्छ देकर व शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर मुख्यातिथि का स्वागत किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना व मुख्यातिथि द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर छात्र छात्राओं द्वारा पिटी, डम्बल, लेजियम व रंगारंग प्रस्तुतियां देकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। छात्र छात्राओं ने एकाकी के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया व बुजुर्ग किस प्रकार से वृद्धाश्रम में अपने परिजनों का इंतजार करते करते मौत की गोद मे सो जाते हैं। इसी प्रकार से बच्चों द्वारा अनेक प्रस्तुतियां दी गई
विद्यालय की मुख्याध्यापिका अनिता कुमारी ने मुख्यातिथि के समक्ष वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी व स्कूल में होने वाली गतिविधियों बारे अवगत करवाया।
मुख्यातिथि भूपेंद्र गुप्ता ने स्कूल के इस प्रकार के आयोजन पर बधाई दी। और सभी बच्चों की आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने कहाकि इस पाठशाला की मुख्याध्यापिका व उनकी टीम ने बहुत बेहतरीन काम किया है। जिसके लिये पूरा स्टाफ बधाई का पात्र है।