राजीव ख़ामोश , कुठाड़ : राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया जिसमें दून विधान सभा क्षेत्र के विधायक व मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार चौधरी बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे .
विद्यालय परिसर में पहुँचने पर मुख्यातिथि का स्कूल प्रबन्धन समिति की अध्यक्षा एवं प्रधानाचार्य , अध्यापकों और बच्चों ने भव्य स्वागत किया . मुख्यातिथि ने माँ सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वल्लित करके इस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया कार्यक्रम के दौरान स्कूल प्रबन्धन द्वारा मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बच्चों गीत , संगीत , नृत्य से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करके दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरीं . कार्यक्रम के मध्य में स्कूल के प्रधानाचार्य कुलभूषण गुप्ता ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी साथ ही मुख्यातिथि को विद्यालय के भवन की मुरम्मत एवं एक बड़े हॉल के निर्माण करवाए जाने के बारे में भी अवगत करवाया .
कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि ने स्कूल की विभिन्न गतिविधियों और शैक्षणिक गतिविधियों में अव्वल रहे विद्यार्थियों को पुरुस्कृत भी किया . उन्होंने चंडी स्कूल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के सफल आयोजन के लिए स्कूल प्रबन्धन को बधाई देते हुए विद्यालय के भवन की मुरम्मत एवं एक बड़े हॉल के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता एवं जेई को यथोचित कार्यवाही कर एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए .
राम कुमार चौधरी ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए अपनी ओर से 5100 रुपये की राशि भी प्रदान की . इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष रमेश ठाकुर, ग्राम पंचायत प्रधान चंडी बलवंत ठाकुर,उप प्रधान विनय रतन , बीडीसी सदस्य अमरलाल ,सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य नरेश सहोता , हंसराज , बुद्धि राम , कमल नयन शास्त्री , उप प्रधानाचार्य दर्शन कुमार शर्मा सहित अन्य अध्यापक , बच्चों के अभिभावक और स्कूल के बच्चे मौजूद रहे .