अर्की महाविद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें बतौर मुख्यातिथि के रूप में रचना गुप्ता मेंबर ऑफ पब्लिक सर्विस कमीशन मौजूद रहीं .प्रतियोगिता का आरंभ खिलाड़ियों द्वारा खेल मशाल को मैदान में घूमाकर, दीप प्रज्वलन , सरस्वती वंदना व मार्च पास्ट कर किया गया।

यह भी पढ़ें : गंभरपुल में गिरी वरना गाड़ी , सगे भाई बहन की गयी जान

प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए फिजिकल प्रोफेसर  रविराम ने बताया कि इस एक दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता में एथलेटिक्स की तमाम प्रतियोगिताएं करवाई गई। इस मौके पर मुख्यातिथि रचना गुप्ता ने उपस्थित खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के खेलकूद प्रतियोगिताओं से युवाओं में प्रतिस्पर्धा के साथ मेलजोल बढ़ता है।

उन्होंने कहा कि किसी भी बच्चे की सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिए पढ़ाई के साथ खेलकूद भी आवश्यक है और अर्की महाविद्यालय में इस प्रतियोगिता में बच्चों की रुचि देखकर अच्छा लगा | उन्होंने सभी विजेता छात्र छात्राओं को पारितोषिक देकर सम्मानित किया।

error: Content is protected !!