राजीव ख़ामोश : सोलन स्वीप कार्यक्रम के तहत बुधवार को सोलन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के स्वीट नोडल अधिकारी राजेश ठाकुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शारदा घाट में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों स्टाफ के सदस्यों व वहां की जनता को स्वीप जागरूकता अभियान के अंतर्गत मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए प्रेरित कियाI

राजेश ठाकुर नोडल ऑफिसर ने कहा कि जो बच्चा 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुका है या 1 अक्टूबर 2022 को 18 वर्ष का होने जा रहा है और जिनका अभी तक किसी कारणवश मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं हो पाया है वह सभी अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वाएं ताकि आने वाले चुनाव में उनकी भागीदारी हो सकेI राजेश ठाकुर नोडल ऑफिसर ने शारडाघाट में बच्चों को वोटर हेल्पलाइन से कैसे मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाया जाता है इसकी जानकारी दी और बच्चों को मोबाइल में वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड करवा कर उन्हें फॉर्म भरवाने की प्रक्रिया भी बताई।

उन्होंने आगे कहा कि विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चे अच्छे संदेश वाहक होते हैं जिनके माध्यम से हम किसी भी संदेश को आसानी से उनके परिवार और और पड़ोस में पंचवा सकते हैं इसीलिए निर्वाचन विभाग द्वारा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कॉलेजेस ओं आईटीआई यूनिवर्सिटी जैसे शिक्षण स्थानों में जाकर इस स्वीप जागरूकता अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए गए हैं शारडाघाट में इस स्वीप कार्यक्रम के दौरान नोडल अधिकारी राजेश ठाकुर बीएलओ कमलेश कुमार प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शारडा घाट, शारडाघाट विद्यालय के अन्य स्टाफ , स्थानीय जनता ,विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चे उपस्थित रहे ।

राजेश ठाकुर नोडल अधिकारी ने निर्वाचन विभाग द्वारा इस जागरूकता अभियान के लिए शारडा घाट में स्वीप कार्यक्रम जागरूकता अभियान के माध्यम से बच्चों से निर्वाचन विभाग द्वारा दिए गए संदेश को सांझा करने मैं सहयोग  के लिए प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शारडा घाट का धन्यवाद किया।

error: Content is protected !!