गूगल और एप्पल दोनों कंपनियों में बड़ी टक्कर देखने को मिलती है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि दोनों के लेटेस्ट स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट आस-पास की थी. गूगल ने अपने पॉपुलर Made by Google इवेंट का बीते दिन आयोजन किया. यह एप्पल के iPhone 16 के लॉन्च से पहले किया गया. इस इवेंट में गूगल पिक्सल सीरीज लॉन्च की गई.

गूगल ने अपने इवेंट में पिक्सल 9, पिक्सल 9 प्रो और पिक्सल 9 प्रो एक्सएल जैसे स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. इसके साथ ही इन स्मार्टफोन्स में डिस्प्ले साइज में ही खास अंतर दिया हुआ है. ये स्मार्टफोन्स एआई फीचर्स से लैस हैं. इन स्मार्टफोन्स को कंपनी ने लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 आउट ऑफ द बॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ उतारा है. साथ ही कंपनी इसमें 7 साल की ओएस और सिक्योरिटी अपडेट्स पर गारंटी प्रदान कर रही है. जोकि गूगल की नई AI तकनीकों की ओर इशारा करता है.  इवेंट को पहले करने के पीछे गूगल का मोटिव यह भी रहा होगा कि वो एप्पल के यूजर्स iPhone 16 के साथ कॉम्पीटिशन से बच सकें और Pixel 9 को खरीदने के बारे में सोचें.

error: Content is protected !!