बच्चों को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के लिए राइसोजो तेकी गोजु रयु कराटे उत्तरी भारत का चार दिवसीय प्रशिक्षण व चैम्पियनशिप का आयोजन अर्की में किया गया । जिसका आज समापन हो गया समापन अवसर पर एसडीएम अर्की केशव राम कोली ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। व तहसीलदार रमन ठाकुर विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे कार्यक्रम में पहुंचने पर आयोजकों द्वारा मुख्यातिथियों का फूल भेंटकर व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 

एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम सिंह धरेक ने अपने सम्बोधन में कहाकि आज कराटे हिमाचल अच्छे पोजिशन पर है।  । उन्होंने कहाकि कराटे 2 प्रकार का होता है फाइटिंग आर्ट व स्प्रोर्ट्स कराटे जो केवल पॉपुलैरिटी के लिये है। उन्होंने कहाकि मार्सल आर्ट  को आरटल्स आर्ट बोलते है जो सीक्रेट वेपन है। जिसमें हाथ मे कोई भी हथियार नही दिखता।  जिससे हमारी बेटियां को इसका बहुत लाभ है। वो इस आर्ट के सीखने से हमारी बच्चियां सुरक्षित है।

मुख्यातिथि केशव राम कोहली ने  आयोजन की आयोजकों को बधाई दी और कहाकि ऐसे आयोजनों से बच्चे आत्मरक्षा के गुर सीखते है ।उन्होंने कहाकि इस आयोजन में विभिन्न प्रदेश के प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमे 50 से ज्यादा ब्लैक बेल्ट प्रतिभागी थे उन्होंने कहाकि आज विजयी प्रतिभागियों को गोल्ड, सिल्वर ओर ब्रांज मेडल दिए गए। उन्होंने कहिकी ऐसी प्रतियोगिता यहां होती रहे ताकि कराटे के प्रति लोगों में लगाव पैदा हो।

टेक्निकल डायरेक्टर डॉ योगराज ने इस आयोजन के सफल बनाने के लिये अर्की प्रशासन का धन्यवाद किया। उन्होंने कहाकि स्थानीय प्रशासन के सहयोग से ऐसे आयोजन फिर किये जायेंगे।

error: Content is protected !!