अर्की विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय अवस्थी ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बथालंग के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में छात्रों को इतिहास और संस्कृति से प्रेरणा लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि भारत प्राचीन काल से विविध संस्कृतियों और ज्ञान का केंद्र रहा है। इतिहास से ली गई सीख बेहतर भविष्य का मार्ग प्रशस्त करती है।

उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य युवाओं का समग्र विकास सुनिश्चित करना है। शिक्षा के साथ-साथ रीति-रिवाजों, संस्कारों और संस्कृति की जानकारी भी आवश्यक है। उन्होंने छात्रों को मूल्यों और व्यवहारिक ज्ञान को अपनाने की सलाह दी।

संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा के क्षेत्र में 20% बजट खर्च कर पुस्तकालयों का आधुनिकीकरण और सतत मूल्यांकन की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जा रहा है।

उन्होंने बथालंग स्कूल के निर्माण कार्य के लिए 3.51 करोड़ रुपए के खर्च की जानकारी दी। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए 21,000 रुपए और छात्रों को 2,100 रुपए अपनी ऐच्छिक निधि से देने की घोषणा की। महिला और युवक मंडलों को भी 11-11 हजार रुपए दिए जाएंगे।

समारोह में विद्यालय के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। विधायक ने जन समस्याएं भी सुनीं और उनके शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।

कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाचार्य मोनिका गुप्ता ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विभिन्न पंचायत प्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी, अभिभावक, शिक्षक और छात्र उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!