अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार प्रत्येक व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए संकल्पबद्ध है। वह ‘विधायक आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत बसन्तपुर के कहडोग गांव में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।

नीचे दिए गए विडियो को एक बार ज़रूर देखें : 

उन्होंने 2 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया और गांव में बनने वाले शिव मंदिर का भूमि पूजन भी किया। विधायक अवस्थी ने घोषणा की कि कहडोग गांव के एम्बुलेंस मार्ग के निर्माण के लिए 2 लाख, सामुदायिक भवन की छत के लिए 3 लाख, कहडोग से देव धार मंदिर मार्ग की मरम्मत के लिए 1 लाख और बाड़ीधार से बसन्तपुर-कहडोग पेयजल योजना के लिए 42 लाख रुपये प्रदान किए जाएंगे।

कार्यक्रम के दौरान, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश में व्यापक विकास योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने युवा स्टार्टअप योजना के लिए 680 करोड़ रुपये तथा किसानों के लिए राजीव गांधी प्राकृतिक खेती स्टार्टअप योजना जैसी योजनाओं पर जोर दिया।

यह भी पढ़ें : सोलन में 20 मार्च को कैंपस इंटरव्यू, 105 पदों पर भर्ती

इस अवसर पर ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी गईं और मौके पर कई मामलों का समाधान किया गया। विधायक ने युवक मंडल और महिला मंडल को 11-11 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की।

उन्होंने नशा निवारण की शपथ दिलाई और साहिबा युवक मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत बसन्तपुर के प्रधान राम चन्द ठाकुर, ग्राम प्रधान शहरोल कमलेश देवी, पूर्व प्रधान अमर सिंह, कांग्रेस नेता सतीश कश्यप, कपिल ठाकुर, कमलेश शर्मा, जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता विवेक कटोच समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।

error: Content is protected !!