अर्की , शहनाज़ भाटिया :

अर्की युवा कांग्रेस द्वारा पार्टी कार्यालय में वीरवार को युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। समारोह में युका सोलन जिला प्रभारी गोल्डी चौधरी व जिला अध्यक्ष अमित ठाकुर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे ओर ब्लॉक कॉंग्रेस अध्यक्ष रूपसिंह ठाकुर विशेष अतिथि के तौर पर शामिल हुए। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता अर्की युंका अध्यक्ष अशोक भारद्वाज ने की। इस सम्मेलन में सबसे पहले स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह की आत्मा की शांति के लिये 2 मिंट का मोन रखा गया।

अर्की में एक दिवसीय युवा सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य आगामी उपचुनाव में अर्की में यूथ कांग्रेस की जमीनी स्तर पर भागीदारी सुनिश्चित करना है। जिसके लिए हर बूथ पर युवा कांग्रेस का कार्यकर्ता कार्य करेगा। यह भी निर्णय लिया गया कि जिस सीट पर स्व. राजा वीरभद्र आसीन थे उस सीट पर कांग्रेस का ही प्रतिनिधि जीत हासिल करे। आज अर्की में युवा कांग्रेस का जो सम्मेलन रखा गया है उसमें उपचुनाव में युवा कांग्रेस की क्या भागेदारी रहेगी। उस पर युका पदाधिकारियों द्वारा युवाओं के साथ अपनी बैठक भी की।

युका जिला प्रभारी गोल्डी चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की जो भी जनविरोधी नीति रही है उन नीतियों को लेकर लोगों के बीच जाएंगे। एक बहुत बड़ा राष्ट्रीय नेतृत्व जो 23 या 24 अगस्त को हिमाचल में आ रहा है वो एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी अर्की विधानसभा क्षेत्र में युका को दी जा रही है उसको सुनेंगे ओर उसी के तहत चुनाव में कार्य किया जाएगा।


इस मौके पर दून युवा अध्यक्ष प्रज्वल गुप्ता, कसौली युवा अध्यक्ष मोहित, भीम सिंह ठाकुर, किशोरी शर्मा, हेमंत जोशी , दिनेश कुमार, विनोद, राकेश, वेद ठाकुर, शैलेंद्र, सुनील, जाहिद, शशीकांत, तिलक राज, राज, पराशर, हर्ष रघुवंशी इत्यादी युवाओ ने भाग लिया।

error: Content is protected !!