बनलगी मंडी में हर्बल उत्पाद को जलाने का किया प्रयास

बनलगी मंडी में हर्बल उत्पाद को जलाने का किया प्रयास

राजीव ख़ामोश : जिला सोलन के कसौली उपमंडल के अंतर्गत बनलगी हर्बल मंडी में गत रात्री अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा मंडी परिसर में पड़ी बिच्छू बूटी को जलाने का प्रयास किया गया साथ ही मंडी में लगे बैनर को भी उड़ा लिया गया |

मंडी की आढ़त में मौजूद आढ़ती राजेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी आढ़त में लगे बैनर को किसी ने गायब कर दिया और परिसर में पड़े हर्बल उत्पाद बिच्छू बूटी को भी जलाने प्रयास किया गया | उन्होंने बताया कि इससे पहले भी अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा आढ़त को नुक्सान पहुंचाने की कोशिश की गयी थी जिसकी रिपोर्ट पुलिस में करवाई गयी थी | अब फिर से किसी ने इस मंडी में पड़े उत्पाद को नुक्सान पहुँचाने का प्रयास किया है |

उन्होंने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि इस मंडी में होने वाली इस तरह की शरारतों को रोकने का यथा सम्भव प्रयास किया जाए ताकि किसानों द्वारा बेचे गये हर्बल उत्पादों को कोई नुक्सान न पहुंचा सके |

इस सन्दर्भ में ग्राम पंचायत दाड़वा के प्रधान रमेश कुमार से दूरभाष पर बात करने पर उन्होंने इस तरह के कृत्य की निंदा करते हुए कहा कि उनके संज्ञान में ये बात आई है और उन्होंने भी स्थानीय लोगों से आग्रह किया है अगर किसी अज्ञात शरारती तत्व के बारे में पता चले तो तुरंत इसकी सूचना उन्हें और पुलिस प्रशासन को दें ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके | 

error: Content is protected !!