शहनाज़ भाटिया , अर्की ; अर्की उपमंडल के विकासखंड कुनिहार की ग्राम पंचायत बलेरा में लिंग भेदभाव के खिलाफ जागरूकता अभियान नीमा सीआपी व महिलाओं द्वारा चलाया गया व लिंग आधारित भेदभाव के खिलाफ लोगो को जागरूक किया गया । इस अभियान में सबसे पहले कांता जो गायत्री ग्रुप की प्रधान है ने कहाकि हमे महिलाओं को जागरूक करना चाहिए ताकि महिलाएं बिना किसी डर के रहे।
उन्होंने महिलाओं को सुरक्षा की ओर ले जाने बारे कहा ! भेदभाव और हिंसा सही नहीं है उसके बारे आवाज उठानी चाहिए बारे आस्था ग्रुप के प्रधान रमा ने बताया ! हिंसा मानवीय अधिकारों का उल्लंघन है और सार्वजनिक स्वस्थ का मुद्दा ह आस्था ग्रुप की सचिव सुभद्रा ने बताया ! हिंसा नहीं सही इसके खिलाफ आवाज उठाए !
सीआरपी नीमा के द्वारा महिलाओं को लिंग भेदभाव ना करने पर शपथ दिलवाई गई और लड़का लड़की में भेदभाव ना करते हुए एक समान व्यवहार व शिक्षा देने पर जागरूक किया और बताया कि हम सब मिलकर एक ऐसे समाज की दिशा में काम कर सकते हैं! जो सभी के लिए सुरक्षित है उन्होंने कहा एक डाली के दो फूल बेटा बेटी एक समान ! इसी दौरान रैली भी निकाली गई उन्होंने कहाकि लिंग आधारित भेदभाव के खिलाफ जागरूकता अभियान सभी पंचायत में चलाया जा रहा है इस मौके पर ग्राम संगठन की प्रधान चिंता और सुभद्रा रमा’ लता, निर्मला, बिना, रीता. तृप्ता, ममता सहित अन्य महिलाएं उपस्थित रही।