कुठाड़, राजीव ख़ामोश :

प्रदेश में लगभग 19 महीनों के बाद आज कक्षा तीसरी से सातवीं के बच्चे लम्बे अरसे के बाद फिर से स्कूल आये औऱ बच्चों के अभिभावक भी खुश नजर आए। बीएल सेंट्रल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में प्रारंभिक कक्षाओं के फिर से स्कूल खुलने से बच्चों में ख़ुशी के लहर नजर आई है I

विद्यालय प्रधानाचार्य ने जानकारी देते हुए बताया की हिमाचल प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 के नियमो का पालन करते हुए फिर से विद्यालय खुलने के आदेश होने से बच्चों में बहुत ख़ुशी की लहर उत्पान हुई है Iअभिभावक ख़ुशी-ख़ुशी अपने बच्चों को विद्यालय भेज रहें है I विद्यालय के सभी अध्यापक वर्ग भी बच्चो के आगमन पर प्रसन्न हुए हैं I


विद्यालय प्रधानाचार्य पुर्शोतम लाल ने बताया की विद्यालय में पहले ही दिन कक्षा तीसरी से सातवीं तक के 218 बच्चे विद्यालय में उपस्तिथ हुए हैं इ उन्होंने बताया की बच्चों के लिए कोविड-19 के दिशा निर्देश का पालन किया जा रहा है I जिसमे सभी बच्चों की थर्मल स्कैनिंग और सैनीटाईज किया जा रहा है I विद्यलय में सोशल डिसटेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया है I सभी परीक्षार्थियों को नियन का पालन करते हुए हैण्ड सैनीटाईजर , मास्क, पानी की बोतल का साथ लाना सुनिश्चित किया गया है I

error: Content is protected !!