हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में जैनसन एप्लाइंसिज उद्योग में बड़ा हादसा हुआ। यहां काम कर रही 14 वर्षीय नाबालिग मुस्कान पुत्री नन्हे लाल (निवासी बरेली, उत्तर प्रदेश) की मशीन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद अखिल भारतीय मजदूर कांग्रेस महासंघ ने उद्योग के बाहर प्रदर्शन किया और श्रम विभाग व ईएसआईसी पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए।

नीचे दिए गए विडियो को एक बार ज़रूर देखें : 

मजदूर महासंघ के अध्यक्ष विक्रम ठाकुर ने कहा कि इतने बड़े हादसे के बाद भी श्रम विभाग और ईएसआईसी के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि उद्योगों में नाबालिगों को गैरकानूनी रूप से काम पर रखा जा रहा है और श्रम विभाग इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा।

यह भी पढ़ें : चिडू का पानी में महाशिवरात्रि भंडारा 28 फरवरी 2025 को

पुलिस थाना बरोटीवाला में कंपनी प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया गया है। एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें : छोटी काशी मंडी में महाशिवरात्रि महोत्सव 2025 की धूम, सीएम सुक्खू करेंगे शुभारंभ

इस हादसे के बाद श्रम विभाग की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। कानून के बावजूद नाबालिगों से फैक्ट्रियों में काम करवाया जा रहा है और अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे। यदि समय रहते कड़ी जांच होती, तो शायद यह हादसा टल सकता था।

error: Content is protected !!