जिला रोजगार कार्यालय सोलन में मंगलवार 9 जनवरी को सुबह साढ़े 10 बजे से इंटरव्यू होंगे। बद्दी की एक कंपनी कुल 213 पदों के लिए इंटरव्यू लेगी, जिनमें अप्रेंटिस ट्रेनी के कुल 95 पद भी शामिल हैं। इन पदों के लिए वेतन 11250 से लेकर 45 हजार रुपए के बीच होगा। अप्रेंटिस ट्रेनी के 95 पदों के लिए अभ्यर्थियों को 11250 रुपए वेतन मिलेगा। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं और आईटीआई पास है।
- टेक्नीकल ऑपरेटर फिटर (अप्रेंटिस ट्रेनी) के 35 पद भरे जाएंगे। वेतन 11700 रुपए मिलेगा। शैक्षणिक योग्यता 12वीं, आईटीआई पास है।
- टेक्नीकल ऑपरेटर (Technical Operator) के 35 पदों के लिए साक्षात्कार होंगे। सैलरी 11700 रुपए मिलेगी। शैक्षणिक योग्यता 12वीं आईटीआई पास है।
- टेक्नीकल ऑपरेटर इलेक्ट्रॉनिक्स (अप्रेंटिस ट्रेनी) के 35 पद हैं। शैक्षणिक योग्यता 12 वीं व आईटीआई पास है। सैलरी 11700 रुपए मिलेगी।
इन एक्जीक्यूटिव पदों के लिए है हाई सैलरी
- एग्जिक्यूटिव वीएंडक्यू का 1 पद । वेतन 30000 रुपए मिलेगा। शेक्षणिक योग्यता पोस्ट ग्रेजुएट साइंस, बेचलर ऑफ फार्मेसी मास्टर इन फार्मेसी है।
- ऑफिसर स्टोर के एक पद के लिए साक्षात्कार होंगे।18000 वेतन मिलेगा। शैक्षणिक योग्यता फार्मासिस्ट एलोपैथी है।
- एग्जिक्यूटिव आईपीक्यूए के दो पद भरे जाएंगे। वेतन 30 हजार मिलेगा। शैक्षणिक योग्यता पोस्ट ग्रेजुएट साइंस, बेचलर ऑफ फार्मेसी व मास्टर इन फार्मेसी है।
- असिस्टेंट मैनेजर आईपीक्यूए एक पद है। वेतन 45000 रुपए मिलेगा। शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएट साइंस, बैचलर ऑफ फार्मेसी, मास्टर फार्मेसी है।