कोरोना की भेंट चढ़ा Badidhar मेला
अर्की , शहनाज़ भाटिया :
कोरोना संकट से प्रदेश क्या देश कोई भी अछूता नहीं है। इस महामारी के चलते इस बार भी अर्की उपमंडल
के बाड़ी धार में होने वाला बाड़ी मेला नही होगा। कोविड 19 के चलते मेलों के आयोजन को प्रदेश सरकार
द्वारा रद्द कर दिया गया है। बाड़ा देव पांच पांडव अर्की उपमंडल के ही नही अपितु पूरे प्रदेश और देश के
आराध्य देव माने जाते है और इन्हें पाँच पाण्डव बाड़ादेव के नाम से पूरे प्रदेश में जाना जाता है। इस वार्षिक
मेले के साथ प्रदेश के लाखों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है और हर वर्ष इन मेलों में लोगों का भारी हुजूम
उमड़ता है। लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते सरकार ने जो दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उसके तहत ऐसे
किसी भी प्रकार के आयोजन को नहीं किया जा सकता जहां पर बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठी होनी हो।
कोरोना वैश्विक महामारी के चलते हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा धार्मिक स्थलों के बंद रखने के दृष्टिगत
बाड़ादेव पाँच पाण्डव मंदिर समिति सरयांज बाड़ीधार व ग्राम पंचायत सरयांज के संयुक्त तत्वाधान में यह
निर्णय लिया गया है कि इस वर्ष 15 जून , 2021 को बाड़ीधार में होने वाले धार्मिक मेले का आयोजन नहीं
किया जाएगा। यह निर्णय कोरोना महामारी के दृष्टिगत हिमाचल सरकार के दिशा – निर्देशों के अनुरूप
लिया गया है।
बाड़ादेव पांच पाण्डव मन्दिर समिति के सचिव यशपाल वर्मा ने बताया कि लिखित में प्रशासन को दिया
गया है कि कोरोना महामारी के चलते इस बार मेला आयोजित नहीं होगा। बाड़ादेव मन्दिर समिति प्रदेश के
सभी श्रद्धालुओं से अपील करती है कि सभी अपने घरों में ही रहे एवं घर से ही पूजा – अर्चना करें व सरकार के
दिशा – निर्देशों का पालन करें। सचिव यशपाल वर्मा कहा कि जो भी श्रद्धालु कोई मन्नत या चढ़ावा देना
चाहता है वह मंदिर समिति के बैंक खाते में नकद जमा करवा सकते है।