Himachal में सरकारी कर्मचारियों की Transfers पर रोक

प्रदेश में सरकार ने सरकारी कर्मचारियो के ट्रांसफर पर रोक लगाई गई है. सरकार ने बजट सत्र तक सूबे के सभी विभागों में तबादलों पर रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं. आदशों के अनुसार, सभी विभागों, निगमों और बोर्डों में तबादले नहीं हो पाएंगे. 

Himachal में सरकारी कर्मचारियों की Transfers पर रोक

कार्मिक विभाग के अंडर सेक्रेटी के आदेश के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में बजट सत्र के अंतिम दिन तक तबादलों पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है. इस दौरान किसी भी विभाग और बोर्ड में तबादले और एडजेस्टमेंट नहीं होगी. आदेशों की कॉपी में साफ लिखा गया है कि केवल रेयर मामलों में ही तबादला होगा. साथ ही मेडिकल ग्राउंड या फिर सीएम की मंजूरी के बाद ही किसी भी कर्मचारी की ट्रांसफर की जाएगी.

तबादलों पर लगी रोक के आदेशों को देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 

यह भी पढ़ें :

पट्टा मह्लोग PHC में नहीं मिलेगी 24 घंटे की मेडिकल सुविधा

National War Memorial की मशाल में हुई अमर जवान ज्योति विलीन

 

error: Content is protected !!