सांकेतिक चित्र

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में होली के दिन एक दर्दनाक हादसा हुआ। पंजाब के लुधियाना निवासी एक युवक की बनेर खड्ड में डूबने से मौत हो गई। युवक अपने दोस्तों के साथ होली मनाने कांगड़ा आया था और नहाने के दौरान यह हादसा हुआ।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस नेता बंबर ठाकुर पर जानलेवा हमला,पीएसओ भी घायल

सूत्रों के अनुसार, युवक अपने दोस्तों के साथ मोटरसाइकिल से कांगड़ा पहुंचा था। सभी दोस्त बनेर खड्ड में नहाने गए, जहां यह दुर्घटना हो गई। गहरे पानी में जाने के कारण युवक संभल नहीं पाया और डूब गया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने जारी की शास्त्री, बीएससी और बीए ऑनर्स की फाइनल डेटशीट

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। कई घंटों की मशक्कत के बाद शव को पानी से निकाला गया और टांडा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।स्थानीय प्रशासन ने पहले से ही खड्ड के आसपास चेतावनी बोर्ड लगाए थे, लेकिन लोग इन्हें नजरअंदाज कर देते हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि इस तरह की जगहों पर विशेष सावधानी बरतें।

error: Content is protected !!