हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू स्थित बंजार थाना क्षेत्र के तांदी रोड पर बुधवार दोपहर एक कार खाई में गिर गई, जिसमें 21 वर्षीय विशाल ठाकुर की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब विशाल ठाकुर (पुत्र लीलाधर, निवासी तांदी, बंजार) अपनी कार में जीभी से घर लौट रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बुधवार दोपहर करीब 2 बजे विशाल ठाकुर अपनी कार से तांदी रोड के थना नामक स्थान पर पहुंचा। अचानक वह वाहन से नियंत्रण खो बैठा और कार गहरी खाई में गिर गई।
नीचे दिये गए विडियो को एक बार ज़रूर देखें :
हादसे के बाद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल विशाल को बंजार अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही डी.एस.पी. बंजार शेर सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : स्कूल बस हादसा टला,10वीं के छात्र ने बचाई 40 बच्चों की जान
21 वर्षीय विशाल ठाकुर की असामयिक मौत से परिवार सदमे में है। गांव में भी गमगीन माहौल है और स्थानीय लोग परिवार को सांत्वना दे रहे हैं।