राजीव ख़ामोश , कुठाड़ : बनलगी औद्योगिक क्षेत्र में आज दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक चौधरी रामकुमार ने नई राइस मिल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बनलगी को एक औद्योगिक केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए पूरी तरह प्रयासरत है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि 198 बीघा बची भूमि पर जल्द ही नए उद्योग स्थापित किए जाएंगे, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने इस 198 बीघा बची भूमि के लिए अपनी निजी ज़मीन में मार्ग ले जाने के लिए भी स्वीकृति दे दी जिससे नए उद्योगों को स्थापित करने में मार्ग को लेकर कोई परेशानी न हो सके |
इस उद्घाटन समारोह में फॉर्मर्स प्रोड्यूसर संगठन (FPO) के अध्यक्ष डॉ. लोकेश शर्मा और सचिव सुरेंद्र कुमार ने बताया कि राइस मिल में सफलतापूर्वक ट्रायल प्रोसेसिंग की जा चुकी है। इस अत्याधुनिक मिल की क्षमता 60 क्विंटल प्रति घंटा धान प्रोसेस करने की है। प्रोसेसिंग के बाद चावल को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के भंडारण में भेजा जाएगा।
बनलगी राइस मिल के उद्घाटन से स्थानीय किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। FPO संघ, जिसकी स्थापना 2024 में हुई थी, में क्षेत्र की 6 पंचायतों के 250 किसान सदस्य हैं। संघ का उद्देश्य है कि किसान अपनी फसल का उचित मूल्य प्राप्त करें और बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके।
इस कार्यक्रम में जीएम इंडस्ट्री सुरेंद्र ठाकुर, HPSIDC से प्रदीप चौधरी, कृष्णगढ़ तहसीलदार सूरत सिंह, वन रेंज अधिकारी कुठाड़ प्रदीप कुमार, ग्राम पंचायत दाड़वा के प्रधान रमेश ठाकुर, जगजीतनगर से इंद्र गुप्ता , कृष्णगढ़ के प्रधान कैलाश शर्मा, उप प्रधान पुष्पेंद्र कुमार सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।