राजीव ख़ामोश : ज़िला सोलन के कसौली उपमण्डल के अंतर्गत ग्राम पँचायत कृष्णगढ़ कुठाड़ के चिडू का पानी मे अन्नकूट के अवसर पर 15 नवंबर को अनिल कुमार गुड़गांव के सौजन्य से भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है.

जानकारी देते हुए चिडू का पानी प्राचीन हनुमान सिद्ध पीठ के संरक्षक महंत श्रवण स्वरूप ब्रह्मचारी ने बताया कि 15 नवंबर को अन्नकूट के अवसर पर अयोजित किये जाने वाले भण्डारे में सुबह पूजन और हवन के पश्चात दोपहर 1 बजे से भण्डारा शुरू कर दिया जाएगा .

उन्होंने कुठाड़ और आसपास की पंचायतों के लोगों से इस भण्डारे में आकर हनुमान मंदिर में माथा टेकने के बाद प्रसाद के रूप में भंडारा ग्रहण करने का आग्रह किया है.

error: Content is protected !!