शहनाज़ भाटिया : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डूमैहर अर्की में भारत स्काउट एवं गाइड के पांच दिवसीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर  कार्यक्रम का समापन उपमंडलाधिकारी नागरिक अर्की केशव कोहली द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों से लगभग 229 स्काउट एवं  गाइड छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार गौतम ने की। कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन से हुआ और स्काउट एवं गाइड द्वारा स्वागत व ध्वज गीत और दिल को मोहने वाली सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत किया गया ।

मंच संचालक DOC स्काउट कल्पना देवी ने मुख्य अतिथि एवं सभी गणमान्य अतिथियों का अभिनन्दन व भारत स्काउट एवं गाइड हिमाचल प्रदेश की राज्य व्यवस्थापक मीना भट्टी ने  शिविर रिपोर्ट प्रस्तुत की व जानकारी दी कि शिविर में 18 जून से 22 जून,2022 तक आयोजित कर  छात्रों को तृतीय सोपान प्रशिक्षण से संबन्धित विभिन्न गतिविधियां एवं दक्षता का प्रशिक्षण दिया गया एवम परीक्षा के उपरांत प्रमाणपत्र दिए गए। जिला आयुक्त स्काउट कमल व्यास ने भारतीय स्काउट गाइड की जानकारी दी।

इस अवसर पर  मुख्य अतिथि उपमंडल अधिकारी अर्की केशव कोहली ने अपने बालचर  काल से जुड़ी स्मृतियों को उपस्थित स्काउट एवं गाइड से साझा किया। तथा सभी स्काउट एवं गाइड को स्काउट एवं गाइड के सभी नियमों और प्रतिज्ञा को दैनिक जीवन में व्यवहार में लाने , राष्ट्र निर्माण में स्काउट एवं गाइड की भूमिका एवं जीवन में इसके महत्व के बारे में जानकारी देते हुए सभी से इस कार्यक्रम से जूड़ने का आह्वान किया।इस अवसर भारत स्काउट एवं गाइड जिला सोलन के विभिन्न पदाधिकारी DC Adult resources ध्यान चंद धीमान,DTC स्काउट आशीष कुमार एवं विभिन्न विद्यालयों से आए स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन एवं स्थानीय विद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!