पाकिस्तान में बड़ा रेल Accident
पड़ोसी देश पाकिस्तान में आज घोटकी में रेती और डहारकी रेलवे स्टेशनों के बीच सर सैयद
एक्सप्रेस ट्रेन, मिल्लत एक्सप्रेस से टकरा गई.इस हादसे में अबतक 30 लोगों की मौत हो
चुकी हैं, वहीं बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं .
रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, ये दुर्घटना तब हुई जब सरगोधा जा रही सर सैयद एक्सप्रेस
पटरी पर पहले से मौजूद मिल्लत एक्सप्रेस से टकरा गई दोनों ट्रेनों की बोगी में कई लोग अभी
भी फंसे हुए हैं.घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में
जुट गया है.
डीसी उस्मान अब्दुल्ला ने कहा कि ऑपरेशन के लिए भारी मशीनरी और कटर की जरूरत है बड़ी
ट्रेन दुर्घटना के बाद अप और डाउन रेलवे यातायात को निलंबित कर दिया गया है. इस बीच
ऑपरेशन में प्रशासन की सहायता के लिए पाकिस्तान रेंजर्स सिंध के सैनिक भी मौके पर पहुंच
गए हैं. शवों को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया जा रहा है.
At least thirty passengers have been killed in a result of collision of two trains near Ghotki this morning @PakrailPK https://t.co/Zts8dyU2p4 pic.twitter.com/0fFMIicMYF
— Radio Pakistan (@RadioPakistan) June 7, 2021
A terrible train accident took place near Sukkur at 4 am today.
— Waqas Akhter 🗨 (@waqasakhter077) June 7, 2021
No one from the administration reached the spot till 8 o'clock on the spot.
I don't know how many people have lost their lives waiting for help. #TrainAccident pic.twitter.com/NDm9YOS1om