बिग ब्रेकिंग न्यूज़ : हिमाचल में बढ़ी बंदिशें आज जारी हुए नए निर्देश
हिमाचल में लगातार हो रही कोरोना मामलों में वृद्धि के मध्य नजर आज फिर से कुछ नई बंदिशें लगाई गयीं हैं | आज आपदा प्रबन्धन सेल की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालय सप्ताह में पांच दिन ही खुलेंगे और इस दौरान भी 50 प्रतिशत कर्मचारी ही मौजूद रहेंगे , शनिवार व रविवार की छुट्टी रहेगी | हालांकि ये बंदिशें स्वास्थ्य , पुलिस , बैंक , फायर ब्रिगेड , बिजली , पेयजल विभागों पर लागू नहीं होंगी |
इसके अतिरिक्त शादी , अंतिम संस्कार , सांस्कृतिक , खेल, मनोरंजन और राजनीतिक कार्यक्रमों में इनडोर का 50 प्रतिशत अधिकतम 100 लोग और आउटडोर में क्षमता का 50 प्रतिशत और अधिकतम 300 लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी | सभाओं की पूर्व सूचना ज़िला / उप मंडल प्रशासन को दी जाएगी |सभाओं के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा |सामाजिक और धार्मिक आयोजनों पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा | धार्मिक स्थलों / मन्दिरों में लंगर / सामुदायिक रसोई / धाम पूर्ण प्रतिबंधित रहेंगे |
दुकानों और बाजारों का समय या उनके खुलने / बंद होने की समय सारणी तय करने के लिए जिला उपायुक्तों को उनके जिलों में कोविड 19 की स्थिति को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया गया है | यह आदेश 10 जनवरी से 24 जनवरी तक लागू रहेंगे |