बीएल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में अभिभावक-अध्यापक संघ (PTA) की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता विद्यालय अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने की, जबकि मंच संचालन मीरा देवी ने किया। इस बैठक में लगभग 200 अभिभावकों ने भाग लिया।
नीचे दिये गए विडियो को एक बार ज़रूर देखें :
विद्यालय अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने अभिभावकों को विद्यालय की उपलब्धियों, सुविधाओं और आगामी सत्र की योजनाओं से अवगत कराया। उन्होंने स्कूल में छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्तियों, वर्दी, किताबों और फीस संबंधी जानकारी भी साझा की। साथ ही, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड और खेलकूद में विद्यार्थियों की भागीदारी पर प्रकाश डाला।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में फिर बदला मौसम, कुल्लू-लाहौल में बर्फबारी
PTA अध्यक्ष रत्न तंवर ने विद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षकों और अभिभावकों के सहयोग से ही बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बनता है। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया।
बैठक के उपरांत कक्षा-वार बैठकें आयोजित की गईं, जहां अभिभावकों ने FA-4 और प्री-बोर्ड परीक्षा के परिणाम देखे और शिक्षकों से परामर्श लिया। प्रधानाचार्य पुरुषोत्तम लाल गुलेरिया और मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा ने अभिभावकों का स्वागत करते हुए सकारात्मक सोच अपनाने की प्रेरणा दी।
यह भी पढ़ें : दलाईलामा के बड़े भाई ग्यालो थोंडुप का 97 वर्ष की उम्र में निधन
बैठक के सफल समापन पर शिवानी शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर PTA के सभी सदस्य, शिक्षकगण और विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। बैठक के अंत में अभिभावकों के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई।