BL स्कूल के 72 बच्चों को शिक्षा बोर्ड से मिले Merit सर्टिफिकेट

राजीव ख़ामोश , कुठाड़ : BL सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार के जमा दो व दसवीं के 72 छात्रों को मेरिट में आने पर हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की ओर से Merit मेरिट प्रशस्ति पत्र दिए गए है I 

दसवीं कक्षा में 42 छात्र जिन मे एडविल, आंचल, अनुष्का, भव्या सिंह, दिशा तंवर, गरिम्मा मित्तल, गुंजन ठाकुर हेपशिवा होरो, हिमांशी पंवर, ज्योत्स्ना, कशिश मेहता, कोमल, कोमल ठाकुर, लक्सिता तंवर, पलक ठाकुर, पारुल शर्मा, समीक्षा शर्मा, श्रेया मेहता, सोहा चौधरी, सृष्टि, सुहानी शर्मा, सुपर्णा शर्मा, याशिका ठाकुर , अजय गौतम, अमन बंसल, अमन मेहता, अंशुल ठाकुर, अर्पित भारद्वाज, आशीष वर्मा, दक्ष गर्ग, गुलशन ठाकुर, कुशल ठाकुर, मृदुल, पुनीत कुमार, राघव कँवर, रवि शर्मा, सागर शर्मा, साहिल ठाकुर, शौर्य, शिवांश, सूरज कौशल, वरुण कँवर को मेरिट प्रशस्ति पत्र मिले हैं I

जानकारी देते हुए विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष ने बताया कि ये वे विद्यार्थी है जिन्होंने इस वर्ष जमा दो व दसवीं की बोर्ड परीक्षाओं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये है और बताया कि इस विद्यालय से प्रत्येक वर्ष बच्चे Merit सूचि में नाम लेकर विद्यालय व सोलन जिला का नाम रोशन करते हैं I इन 72 छात्रों को विद्यालय के प्रधानाचार्य, मुख्याध्यापिका ने सभी Merit प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाले छात्रों को बधाई दी है 

विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष , अध्यापक अभिभावक संघ के अध्यक्ष रतन तनवर व् सभी सदस्यों ने Merit प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाले सभी बच्चों , अध्यापको ,अभिभावकों को बधाई दी है व उनके उज्वल भविष्य की कामना की है I अध्यापक अभिभावक संघ के अध्यक्ष ने इस उपलब्धि के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष और विद्यालय के सभी अध्यापकों को श्रेय दिया है उन्होंने कहा की अध्यापकों के अथक प्रयासों से यह सम्भव हो पाया है

error: Content is protected !!