राजीव ख़ामोश , कुठाड़ : बीएल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, कुनिहार में आज स्पोर्ट्स डे का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिवानी शर्मा ने किया, जिन्होंने इस विशेष अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री पुरुषोत्तम लाल और मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा का स्वागत किया। सभी अध्यापकों और छात्रों ने मिलकर उन्हें स्पोर्ट्स कैप पहनाकर सम्मानित किया।

इसके बाद स्पोर्ट्स डे की विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं की औपचारिक शुरुआत की गई। शारीरिक शिक्षक अमर देव और अरुणा शर्मा ने बताया कि इस आयोजन में कक्षा 9 से 12 तक के सभी सदनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। खेल प्रतियोगिताओं में बैडमिंटन, बास्केटबॉल और वॉलीबॉल शामिल रहीं, जिनमें छात्रों का उत्साह देखते ही बनता था।

स्पोर्ट्स डे के समापन पर प्रधानाचार्य ने विजेता और उपविजेता सदनों की घोषणा की:

  • बैडमिंटन:

    • विजेता: साहा सदन
    • उपविजेता: रमन सदन
  • बास्केटबॉल (लड़कियों का मैच):

    • विजेता: साहा सदन
    • उपविजेता: भाभा सदन
  • बास्केटबॉल (लड़कों का मैच):

    • विजेता: बोस सदन
    • उपविजेता: रमन सदन
  • वॉलीबॉल:

    • विजेता: साहा सदन
    • उपविजेता: बोस सदन

प्रधानाचार्य पुरुषोत्तम लाल और मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा ने सभी विजेता छात्रों को बधाई दी और उनके प्रयासों की सराहना की। विद्यालय अध्यक्ष ने भी इस शानदार आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों और अध्यापकों को शुभकामनाएं दीं।

इस स्पोर्ट्स डे के दौरान बच्चों में खेलों के प्रति जबरदस्त उत्साह देखा गया। हर मुकाबले में छात्रों ने पूरे जोश और खेल भावना के साथ भाग लिया। इन खेल गतिविधियों से बच्चों में न केवल प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत हुई बल्कि टीमवर्क और आत्मविश्वास को भी बढ़ावा मिला।

प्रधानाचार्य ने अपने संदेश में कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा मिलता है। भविष्य में भी विद्यालय इस प्रकार के आयोजन करता रहेगा, ताकि छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने के अवसर मिलते रहें।

error: Content is protected !!