Mumbai में Indian Navy के युद्धपोत INS रणवीर पर ब्लास्ट

मुंबई के नेवल डॉकयार्ड में आज यानी मंगलवार को आईएनएस रणवीर के एक आंतरिक कंपार्टमेंट में विस्फोट हो गया. इस धमाके में तीन नौसैनिकों की जान चली गई. वहीं, 10 सैनिक घायल बताए जा रहे हैं. घटना के तुरंत बाद जहाज के चालक दल ने स्थिति को काबू में किया. इसकी जानकारी भारतीय नौसेना के अधिकारी ने दी है. 

घायल जवानों को कोलाबा नेवी नगर के INHS अश्विनी भेजा गया है. आईएनएस रणवीर भारतीय नौसेना का पोर्ट है. आईएनएस रणवीर नवंबर 2021 से पूर्वी नौसेना कमान से क्रॉस कोस्ट ऑपरेशनल तैनाती पर था और जल्द ही बेस पोर्ट पर लौटने वाला था. मामले की जांच के लिए बोर्ड ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं.

Mumbai में Indian Navy के युद्धपोत INS रणवीर पर ब्लास्ट

धमाके में घायल हुए तीन नौसैनिकों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. आईएनएस रणवीर में ये किस कारण से धमाका हुआ इसे लेकर नौसेना की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है.

ये एक बड़ी घटना है, जिसमें तीन नौसैनिकों की जान चली गई और 10 सैनिक घायल हैं. वहीं, कोई बड़ी सामग्री क्षति की जानकारी नहीं मिली है.

यह भी पढ़ें : 

Punjab Election : भगवंत मान होंगे “AAP” का CM चेहरा

Punjab में ED की CM चन्नी के भतीजे समेत कई ठिकानों पर छापेमारी

 

 

error: Content is protected !!