नेहरू युवा केन्द्र सोलन द्वारा राजकीय महाविद्यालय अर्की में देशभक्ति ओर राष्ट्र निर्माण कार्यक्रम के अंतर्गत खण्ड स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस मौके पर मुख्यतिथि राजकीय महाविद्यालय अर्की की प्रधानाचार्या डा0 मंजुलता रही । वहीं कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र सोलन के लेखा एवम सहायक कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 लेखराज कौशिक ने बतौर विशेष अतिथि शिरकत की । इस कार्यक्रम में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया । जिसमें प्रथम स्थान शिवानी ठाकुर बीएससी तृतीय वर्ष,द्वितीय स्थान हरीश कुमार बीए द्वितीय वर्ष व तृतीय स्थान तनुजा देवी बीए द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया । इस कार्यक्रम में छात्रों को केंद्र द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम “कैच द रेन” के अंतर्गत जल बचाने के लिए भी प्रेरित किया गया । इसके अलावा आज संविधान दिवस के अवसर पर एक रैली का आयोजन किया गया । जिसमें लोगों को उनके संवैधानिक कर्तव्य और अधिकारों के बारे में जागरूक करने के प्रयास किया गया । इस।मौके पर एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी डॉ0 श्रवण कुमार,डॉ0 प्रेमलाल,डॉ 0 रमेश शर्मा,डॉ0 हेतराम,डॉ0 हेमराज,डॉ0 कामिनी शर्मा,प्रो0 रेणु देवी व नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय स्वयं सेवक सौरभ आंगिरस शामिल रहे ।