BSNL ही इस समय एक ऐसी टेलिकॉम कंपनी है जिसने अपने रिचार्ज प्लान्स की दाम में बढ़ोतरी नहीं की है . अपने सस्ते रिचार्ज प्लान्स के दम पर निजी टेलिकॉम कंपनियों की नींद उड़ा दी है .अब BSNL कुछ ऐसा करने की तैयारी में है जो प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों की धड़कने बढ़ा सकती है .
यह भी पढ़ें : iQOO Z9s और Z9s Pro 5G फोन इस दिन होंगे इंडिया में लॉन्च
BSNL की 5G सर्विस को लेकर भी बड़ी अपडेट सामने आ रही है .बताया जा रहा है कि BSNL तेजी से अपने 5G नेटवर्क को स्टेबलिश करने की कोशिश में लगा हुआ है .BSNL अपने 5G ट्रायल करने का प्लान को जल्द शुरू कर सकती है .BSNL के यूजर्स को इससे सस्ता कॉलिंग सर्विस तो मिलेगी ही साथ में सस्ते दाम में हाई स्पीड डेटा भी मिल जाएगा .
यह भी पढ़ें : Vivo Y37 5G हुआ लॉन्च , जाने क्या हैं फीचर
BSNL अपने 5G नेटवर्क के लिए 700MHz बैंड का इस्तेमाल केरेगा। बीएसएनएल अपने 5G नेटवर्क का सबसे पहला ट्रायल दिल्ली, बैंग्लोर और चेन्नई जैसे लोकेशन पर कर कर सकती है .