बुद्धिराम वर्मा दूसरी बार बने Mehlog सभा के अध्यक्ष

बुद्धिराम वर्मा दूसरी बार बने Mehlog सभा के अध्यक्ष

कुठाड़ , राजीव ख़ामोश :

महलोग सभा का द्विवार्षिक सम्मेलन एवं नई कार्यकारिणी के चुनाव रविवार को रेस्ट हाउस पट्टा महलोग में सम्पन्न हुए। जिसमें आईएएस रिटायर्ड बुद्धिराम वर्मा को निर्विरोध अगले दो वर्षों के लिए लगातार दूसरी बार अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई। इसके साथ ही सबसे दिलचस्प बात यह रही कि अन्य पदाधिकारी जैसे महासचिव, कोधाध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं प्रेस सचिव का चुनाव करने का अधिकारी भी सभी सदस्यों ने एक सुर में दुबारा निर्वाचित हुए अध्यक्ष को करने का आग्रह किया। जिस पर सभी सदस्यों सहित सम्पूर्ण कार्यकारिणी एकमत रही। अब अगले एक महीने के अंदर अध्यक्ष को नई कार्यकारिणी का विस्तार करना होगा और अक्टूबर महीने में आम सभा बुलाई जाएगी जिससे सभी सामाजिक उत्थान के कार्य विधिवत रूप से चलते रहे।

सर्व प्रथम महासचिव किशोर ठाकुर ने महलोग सभा के इतिहास पर प्रकाश डाला तथा पिछले दो वर्षों के दौरान किये गए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि सभा द्वारा स्वास्थ्य विभाग को बार बार पट्टा पीएचसी की दयनीय हालत से परिचित करवाने के कारण ही आज यह सीएचसी बन चुकी है और उम्मीद है कि जल्द ही यहां पूरे स्टाफ के साथ कार्य प्रारंभ हो जाएगा। इसके इलावा सड़कों की खस्ता हालत, नेटवर्क की समस्या, गर्मियों में पानी की समस्या, बार बार बिजली गुल होने की समस्या और जंगली जानवरों से होने वाले नुकसान बारे अलग अलग विभागों से मिलकर समस्याओं के समाधान हेतु अवगत करवाया गया।

बुद्धिराम वर्मा दूसरी बार बने Mehlog सभा के अध्यक्ष

इसके इलावा महलोग सभा के प्रमुख एजेंडे में पहाड़ी क्षेत्र में कॉलेज खुलवाना, बीडीओ कार्यालय खुलवाना, पट्टा में उप तहसील, एक अन्य बैंक की शाखा, पुलिस चौकी, एम्बुलेंस सेवा तथा पेट्रोल पंप खुलवाना आदि प्राथमिकताएं हैं। जिसे लेकर सभा निरंतर प्रयासरत है और समय व परिस्थितियों के अनुसार अन्य बहुत से कार्य महलोग सभा द्वारा किये जा रहे हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगवान दास चौधरी ने कहा कि सभा द्वारा हर वर्ष मेरिट में आये हुए छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाती है और हर वर्ष प्रतिकूल परस्थितियों के बावजूद उत्कृष्ट कार्य करने वालों को महलोग गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जाता है जिससे इलाके के अन्य छात्र भी प्रेरणा लेकर उच्च पदों तक पहुंच सकें।

इस अवसर पर बीआर वर्मा, भगवान दास चौधरी, किशोर ठाकुर, देवी दत्त राजू, ईश्वर दास, केडी प्रेमी, लायक राम भारद्वाज, कैप्टेन दिला राम, राम प्रसाद, कमल शर्मा, भाग चंद शर्मा, सीता राम, बलदेव सिंह, हरि चंद वर्मा, ऐ आर भाटिया, लष्मी राम, अमर सिंह ठाकुर, चेत राम, राजिंदर ठाकुर, यशपाल, नरेंद्र सिंह, नेक राम, राम स्वरूप, हरि चंद, अशोक, राकेश, लकी, तरुण, लीलाधर वर्मा, सुरेंदर कुमार आदि अनेक गण मान्य लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!