बांग्लादेश की राजधानी ढाका के गुलिस्तान इलाके में एक बहुमंजिला इमारत में मंगलवार की शाम को हुए विस्फोट में 16 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हो गए .इस विस्फोट के कारण पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है. मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है. धमाके की वजह को लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
‘ढाका ट्रिब्यून’ अखबार की खबर के मुताबिक, इमारत के तहखाने में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. ‘रैपिड एक्शन बटालियन’ का बम निरोधक दस्ता इमारत का निरीक्षण करने के लिए घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है. पुलिस के अनुसार, घायलों का इलाज ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड में चल रहा है.