चंडी के समीप रौड़ी में ड्राईवर की सूझबूझ से टला बस हादसा
राजीव ख़ामोश : जिला सोलन में चंडी के समीप रौड़ी में आज सुबह लगभग साढ़े आठ बजे दिग्गल से सोलन जा रही बस (HP72 B0859) सामने से तेज़ गति से रौंग साइड आ रही कार को बचाते हुए पहाड़ी से जा टकराई .
दिग्गल से सोलन जा रही बस के चालक मोहन लाल ने बताया कि आज सुबह जैसे ही बस रौड़ी पहुंची तो सामने से एक मारुती कार (HP 14C 6389) रौंग साइड तेज़ गति से आ रही थी तो उसने बस को पहाड़ी की तरफ मोड़ दिया जिसके कारण बस पहाड़ी से टकरा गयी पर सभी का बचाव हो गया और किसी को कोई चोट नहीं आई.यदि बस पहाड़ी से न टकराती तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था.
हालाँकि बस और कार में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं पर बस के टकराने के कारण दोनों तरफ लंबा जाम लग गया . इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी कुठाड़ के प्रभारी व् उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर लगभग साढ़े दस बजे जाम को खुलवाकर आवाजाही को बहाल करवाया .