ग्रामीण क्षेत्रों में भी Bus सेवा शुरू
कुठाड़ , राजीव ख़ामोश :
लम्बे समय से लगे कोरोना कर्फ्यू के बाद दुकानों
को खोलने का समय बढ़ाने के साथ साथ परिवहन
सेवा को शुरू करने के सरकार के फैसले से ग्रामीण
क्षेत्र के लोगों को जहां एक तरफ राहत मिली है है
वहीँ लम्बे समय से आर्थिक संकट से जूझ रहे गाँव
के दुकानदारों को भी अब काम खुलने की आस जगी
है | जिला सोलन के कुठाड़ क्षेत्र में काफी समय के
बाद बसों के आवागमन से लोगों के चेहरे पर फिर से
रौनक लौटने लगी है |
हालाँकि बसें चलने के पहले दिन सवारियों की कुछ
कमी देखने को मिली रामशहर से सोलन जा रही
बस में चढ़कर देखने के बाद प्रतीत हुआ कि इस बस
में सफर करने वाले लोगों में कुछ लोगों को छोड़कर
सवारियां मास्क पहनकर सफर करती दिखाई दीं |
जिन लोगों ने मास्क को सही ढंग से नहीं लगाया था
उन लोगों को सही तरीके से मास्क लगाने को कहा
गया ताकि संक्रमण से बचाव हो सके |