अर्की में Buses का आवागमन हुआ शुरू
अर्की ,शहनाज़ भाटिया :
प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू के दौरान सरकार के आदेशों पर सभी बस सेवाए बन्द कर दी गई थी।
जो कि आज जिला सहित अर्की उपमण्डल में करीब 38 दिन के पश्चात क्षेत्र में बसों का
आवागमन शुरू हो गया है। जिससे क्षेत्र के लोगों को अब अपने गंतव्य तक पहुचने में
असुविधा का सामना नही करना पड़ेगा। अड्डा प्रभारी अर्की के अनुसार आज 38 दिनों के
पश्चात क्षेत्र के सभी रूटों पर बसों की आवाजाही शुरू हो गई है। सुबह से लगभग 8 से 10
बसें रूटों पर भेजी जा चुकी है।
यह भी पढ़ें : ग्रामीण क्षेत्रों में भी Bus सेवा शुरू
जानकारी देते हुए अर्की के अड्डा प्रभारी सुखराम ने बताया की लगभग हर रूट पर बस सेवा
शुरू कर दी गई है परंतु सवारिया किसी बस में दो-चार हैं तो कोई बस बिल्कुल खाली भेजी जा
रही है। उन्होंने बताया कि रविवार को ही पूरी तरह से विभाग के दिशानिर्देशनुसार बसों को
सैनिटाइज कर दिया गया था। ताकि सुबह से ही लोगों को बसों में सफर करने में परेशानी ना
हो। उन्होंने बताया कि चालक व परिचालक को निर्देश दिए गए हैं कि कोविड 19 के नियमों का
पूर्ण रूप से पालन करें व सवारियों को भी जागरूक करें कि मास्क और सेनिटाइजर का प्रयोग
करते रहें।