लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की मोदी सरकार ने CAA की अधिसूचना जारी कर दी है. इसके तहत अब 3 पडोसी देशों के अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता मिल सकेगी जिसके लिए उन्हें केंद्र सरकार द्वरा तैयार किये गए पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा .
CAA के तहत मुस्लिम समुदाय को छोड़कर 3 पडौसी मुल्कों से आने वाले अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने का प्रावधान हैं . केंद्र सरकार ने CAA पोर्टल तैयार कर दिया है जिसे अधिसूचना के बाद शुरू कर दिया जाएगा . इसमें 3 मुस्लिम बहुल पडौसी मुल्कों से आने वाले वहां के अल्पसंख्यकों को पंजीकरण करवाना होगा उसके बाद सरकारी जांच के बाद उन्हें कानून के तहत नागरिकता दी जाएगी . इसके लिए बांग्लादेश , पकिस्तान और अफगानिस्तान से आये लोगों को दस्तावेज़ नहीं देने होंगे .