राजीव ख़ामोश ,कुठाड़ : जिला सोलन के कुठाड़ तहसील कार्यालय परिसर में सुशासन सप्ताह के तहत उपमंडलाधिकारी कसौली गौरव महाजन की अध्यक्षता में शिविर आयोजित किया गया जिसमें ग्रामीण क्षेत्र की लगभग पांच पंचायतों के लोगों के राजस्व विभाग सम्बन्धित  विभिन्न प्रमाणपत्रों को जारी करने के साथ साथ समस्याओं का निराकरण किया गया साथ ही  जल शक्ति विभाग , लोक निर्माण विभाग , वन विभाग सहित अन्य विभागों सम्बन्धित शिकायतों को सुनकर उनका मौके पर निपटारा करने का प्रयास किया गया . 

उपमंडलाधिकारी कसौली गौरव महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में उनके उपमंडल के अतर्गत आने वाले अधिकतर विभागों के अधिकारी मौजूद रहे पर मुख्यत: राजस्व विभाग से जुड़े कार्य ज्याद हुए जिसमें 22 इंतकाल ,12 एफेडेविट और 10 प्रमाणपत्र जारी किये गये थे उन्होंने बताया कि उनके संज्ञान में इस दौरान 9 शिकायतें आयीं थी जिसका मौके पर ही सम्बन्धित विभागों को इनके जल्द से जल्द निराकरण के लिए निर्देश दे दिए गए . 

इस दौरान स्वास्थ्य विभाग से डॉ. श्रेया अबरोल ने प्रदेश में बढ़ते हुए कोविड संक्रमण को लेकर उससे बचाव के लिए लोगों को मास्क लगाने , भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में ज्यादा न जाने और हाथों में सेनिटाईज़र का प्रयोग करने और साबुन से अच्छे से हाथ धोने की भी हिदायत दी .

इस दौरान उपमंडलाधिकारी कसौली गौरव महाजन के अतिरिक्त कृष्णगढ़ तहसील के तहसीलदार एच.एल घेज्टा , राणा अरुण सेन , लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता सतीश कुमार , जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता प्रवीण , वन विभाग के परिक्षेत्र अधिकारी केवल राम पुंडीर , कसौली पुलिस थाना प्रभारी यशपाल , गृह रक्षा विभाग के कम्पनी कमांडर राम किशन , विद्युत विभाग के फोरमेन बाबू राम , कृष्णगढ़ पंचायत के प्रधान कैलाश शर्मा दाड़वा पंचायत के प्रधान रमेश कुमार , मंडेसर पंचायत की प्रधान रीना कुमारी , राजस्व विभाग के कर्मचारीयों सहित अन्य विभागों के कर्मचारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे . 

यह भी पढ़ें : सुशासन सप्ताह के तहत लगे शिविरों का लाभ उठाए

error: Content is protected !!