कुठाड़ में विश्व Yog दिवस के अवसर पर शिविर आयोजित , वेब चैनल के माध्यम से हुआ प्रसारित

कुठाड़ में विश्व Yog दिवस के अवसर पर शिविर आयोजित

कुठाड़ में विश्व Yog दिवस के अवसर पर शिविर आयोजितकुठाड़ , राजीव ख़ामोश : 

जिला सोलन के कसौली उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत कृष्णगढ़ कुठाड़ में आयुष मंत्रालय और खंड 

चिकित्सा अधिकारी चंडी के संयुक्त तत्वाधान से विश्व योग दिवस के अवसर पर एक दिवसीय  योग 

शिविर का आयोजन किया गया जिसमें चिकित्सा खंड चंडी से आये स्वास्थ्य शिक्षक आत्मा राम ठाकुर 

ने योग की महत्वता बताते हुए कहा कि वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए यदि रोग 

प्रतिरोधक क्षमता को बढाना है तो उसके लिए प्राणायाम और योग एक अचूक उपाय है | योग करने से 

मनुष्य से के शरीर में एक अदृशय ऊर्जा का सृजन होता है जो कि शरीर को असाध्य से असाध्य रोगों से 

लड़ने की क्षमता प्रदान करता है |

कुठाड़ में विश्व Yog दिवस के अवसर पर शिविर आयोजित

उन्होंने बताया कि जो इंसान योग को नियमित रूप से करता है वो इंसान स्वस्थ जीवन को पा जाता है 

और दिनभर की तनाव भरी जिन्दगी से भी मुक्ति पाकर मन कि शांति को पा जाता है जो कि आज की

दौडभाग वाली जिंदगी के लिए बहुत ही ज़रूरी है |स्वास्थ्य शिक्षक ने शिविर में मौजूद लोगों को सूर्य 

नमस्कार , प्राणायाम , योग आसान के बारे में भी विस्तृत जानकारी देते हुए लोगों को योग करने के लिए 

प्रेरित किया |

कुठाड़ में विश्व Yog दिवस के अवसर पर शिविर आयोजित

चूँकि कोविड -19 संकट के चलते यह शिविर सीमित लोगों के साथ ही आयोजित किया और इसका सीधा 

प्रसारण वेब चैनल के मध्यम से भी किया गया ताकि “करो योग रहो निरोग ” का ये संदेश ग्रामीण क्षेत्र 

के लोगों तक भी पहुँच सके और लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता दिखाते हुए योग को अपने जीवन 

का हिस्सा बनाकर स्वास्थ्य जीवन का आनन्द उठा सकें |

इस अवसर पर ग्राम पंचायत कृष्णगढ़ के प्रधान कैलाश कुमार शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग से आये स्वास्थ्य 

शिक्षक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देश के प्रधानमन्त्री और यो गुरुओं द्वारा योग की दिशा में

उठाया गया ये कदम लोगों के स्वास्थ्य जीवन के निर्माण में सहायक सिद्ध हो रहा है और पूरे विश्व के

लोग भी योग करके अपने जीवन को स्वस्थ बना रहे हैं जिससे सभी को सबक लेना चाहिए | इस अवसर

पर ग्राम पंचायत प्रधान कैलाश शर्मा , केपीएस स्कूल की प्रबन्धक व पूर्व प्रधान दया शर्मा , शिक्षक लेख 

राजन , दिनेश , मुक्ता ,  मीना , सुमन , चन्द्रकांता , पूनम ठाकुर सहित अन्य आशा कार्यकर्ता व् अन्य 

लोग मौजूद रहे | 

error: Content is protected !!